सोमवार, 27 दिसंबर 2010

तेज़ धार वाले चाकू होतें हैं 'सी अर्चिंस '.

सी अर्चिंस फॉर एवर शार्प नाईव्ज़ :(टाइम्स ट्रेंड्स ,दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,दिसंबर २७ ,२०१० ,पृष्ठ १५ )।
चूना -पत्थर जिससे सीमेंट बनता है ओशन फ्लोर में कुदरती तौर पर पाया जाता .सी अर्चिंस अपने नुकीले ,सदैव ही धारदार बने रहने वाले दांतों से इस लाइमस्टोन में सूराख कर अपने छिपने के घरौंदे बनाकर मज़े से रहतें हैं ।
साइंसदानों ने 'केलिफोर्निया पपील सी अर्चिन 'के धारदार दांतों का विश्लेषण किया है ।
यह पेचीला परतों -दार केल्साईट क्रिस्टलों से बने हैं .इन परतों को एक कुदरती सीमेंट (सुपर हार्ड नेचुरल सीमेंट ) बांधे रहता है ।
इसे समझकर प्रोद्योगिकिविदों को धारदार एवरलास्टिंग ब्लेडिद टूल्स तैयार करने में मदद मिलेगी .कल कि प्रोद्योगिकी को एक नै परवाज़ मिलेगी .

कोई टिप्पणी नहीं: