बुधवार, 22 दिसंबर 2010

हेल्थ टिप्स :तीस के पार चेहरे कि झुर्रियों से बचाव के लिए ...

तीस के पार चेहरे कि झुर्रियों से बचाव के लिए ?
सुहागा गर्म तवे पर सेंकें .इसमें बिना पानी का थोड़ा सा दही और नारियल तेल मिलाकर चेहरे पर लगाएं .एक घंटे तक इसे लगा रहने दें .इसके बाद चेहरा धौ डालें .इसका नियमित स्तेमाल फेस पैक के रूप में करें ।
(२)ड्राई स्किन से बचाव के लिए ?
नारियल का तेल ,थोड़ा सा कच्चा दूध ,एक विटामिन ए का केप्स्युल और थोड़ा सा शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं और १५ मिनिट के बाद चेहरा ठन्डे पानी से धौ लें .चमड़ी नम रहेगी ।
(३)आलू छील कर ग्रेट कर लें (कद्दू कस कर लें ) इसमें थोड़ा सा दही अच्छी तरह से मिला लें .चेहरे पर लगाएं .कुछ समय के बाद चेहरा धौ लें ठन्डे पानी से .इसके नियमित स्तेमाल से चमड़ी पे महीना दो में निखार आयेगा ।
(४)शहद और थोड़ा दही मिलाकर चेहरे पर लगायें .थोड़ी देर बाद चेहरा धौ डालें .ड्राई नेस में फर्क आयेगा ।
सौजन्य :श्रीमती वीणा शर्मा ,सौन्दर्य विशेषज्ञा ,लक्ष्मी बाई नगर ,नै -दिल्ली -११० -०२३ .

कोई टिप्पणी नहीं: