ए लोट ऑफ़ पीपुल विद रेड हेयर्स हेव फ्रेकल्स .त्वचा पर छोटे छोटे भूरे दाग या चकत्ते होने पर .धीरे -धीरे नीम्बू काटकर रगड़ें .नीम्बू के टुकड़ों में पिसीहुई फिटकरी भरके रगड़ें .जहां जहां चकत्ते हों वहां वहां ऐसा ही करें .चमड़ी पर निखार आयेगा .चकत्ते हलके होंगे ।
गुणकारी नीम्बू एक फायदे अनेक :-
(१)कुछ लोगों के हाथ बहुत सख्त होतें हैं .इन्हें थोड़ा मुलायम बनाने के लिए नीम्बू के रस में थोड़ी सी चीनी मिलाकर हाथों पर धीरे धीरे तब तक रगड़ें जब तक चीनी घुल न जाए .बाद इसके थोड़ा ठहर कर हाथों को गुनगुने पानी से धौलें .धीरे धीरे कुछ दिनों में हाथ मुलायम हो जायेंगे ।
(२)नीम्बू रक्त को भी शुद्ध करता है .त्वचा कि कान्तिके लिए नीम्बू का सेवन करें ।
(३)नहाने के पानी में थोड़ा सा नीम्बू का रस और नमक मिलाकर स्नान करने से शरीर सुन्दर बनता है .बॉडी ओडर में भी राहत मिलती है ।
(४)हाथों की खूबसूरती के लिए पके हुए टमाटर का रस ,नीम्बू का रस तथा ग्लीसरीन बराबर मात्रा में मिलाकर हाथों पर मालिश करें .सूख जाने पर हाथ सुन्दर दिखेंगे ।
(५)कील मुंहासे से बचाव के लिए नहाने से पहले नीम्बू की फांक चेहरे पर धीरे धीरे मलें .सूखने के बाद स्नान कर लें .हर घंटे के बाद चेहरे पर नीम्बू की फांक मलें .सूखने पर चेहरा धौ डालें ।
(६)सफ़ेद तिलों पर (सेसमी )पर नीम्बू निचोड़ कर पीस लें .चेहरे पर मलें .दो घंटे बाद चेहरा धौ लें .चेहरे की त्वचा मुलायम हो जायेगी .मुंहासे भी जायेंगे ।
(७)आधा चम्मच नीम्बू का रस आधा चम्मच हल्दी और एक चौथाई नमक तथा एक चम्मच पानी मिलाकर थोड़ा सा गुनगुना करके चेहरे पर मलें .सूखने के बाद चेहरा धौ लें .हर चौथे दिन ऐसा करें .मुंहासों के निशाँ मिट जातें हैं ।
(८)एक चम्मच नीम्बू के रस में चार चम्मच ग्लीसरीन मिलाकर चेहरे पर लगाएं .एक घंटा बाद चेहरा धौ लें ।
नाखूनों की मजबूती के लिए ?
कुछ लोगों के नाखून जल्दी जल्दी टूट जातें हैं .नाखूनों पर नीम्बू रगड़ें धीरे धीरे नित्य प्रति .सूखने के बाद धौ डालें .नाखून मजबूत बनेंगे ।
(९)मुल्तानी मिटटी भीगी हुई ,नीम्बू का रस और दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं .सूखने पर चेहरा धौ डालें .चेहरा साफ़ सुथरा दिखेगा .
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें