शनिवार, 18 दिसंबर 2010

गरीब देशों के भरोसे के लिए ठंडक को कायम रखने वाला फ्रिज ..

बिजली नहीं है न सही .रोज़ -बा -रोज़ का पावर कट गरीब देशों को परम्परा -गत फ्रिज द्वारा कोल्ड चैन बनाए रखने में धोखा दे जाता है ,अब एक ऐसा फ्रिज तैयार कर लिया गया है जिसे एक बार चार्ज कर लिया जाए तो आइन्दा दस दिनों तक दोबारा चार्ज करने की ज़रुरत नहीं पडती ,बस पांच घंटा पावर सप्लाई चाहिए इसे पूरी तरह चार्ज करने के लिए ,री- चार्ज करने के लिए ।
यह जीवन रक्षक दवाओं को निरंतर २-८ सेल्सियस तापमान पर बनाए रहता है .वेक्सीनों की कोल्ड चैन को बनाए रखने के लिए यह ज़रूरी होता है .कोल्ड चैन टूट जाने पर टीकों की कारगरता कम हो जाती है ,समाप्त भी ।
इसे तैयार करने में वेस्ट की सस्टेनेबिल एनर्जी फर्म 'ट्र्यू एनर्जी 'ने 'पेटेंतिद स्युओर चिल टेक्नोलोजी 'का स्तेमाल किया है .एक बार चार्ज हो जाने पर यह निरंतर कोल्ड चैन को बनाए रखता है एक ख़ास अवधि तक (दस दिनों तक ).गरीब देशों की सौगात बन सकता है यह फ्रिज .जहां बिजली नहीं बिजली के खम्बे हैं .बिजली वी आई पीज़ की धरोहर बनी रहती है .

कोई टिप्पणी नहीं: