सोमवार, 6 दिसंबर 2010

चावल की सूखा -रोधी किस्म ....

ड्रोत- रेज़ीस्तेंट राईस दिव्लप्द(दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,दिसंबर ६ ,२०१० ,पृष्ठ १९ )।
कृषि -विज्ञान के माहिरों ने चावल की एक ऐसी किस्म तैयार कर ली है जो न सिर्फ पानी की कमीबेशी
झेल लेती है ,सूखे का भी मुकाबला कर लेती है .प्रति एकड़ उत्पाद (ईल्ड भी ज्यादा देती है धान की यह किस्म ।).
इस क्रोप को 'इंटर -नेशनल राईस रिसर्च इंस्टिट्यूट के साइंसदानों ने विकसित किया है ।
इसके जीनो -टाइप्स बांग्ला -देश,भारत ,कम्बोडिया ,लाओस नेपाल ,पाकिस्तान और फिलिपीन्स को भी भेजें गएँ हैं ।
जीनो -टाइप इज दी जेनेटिक मेक अप ऑफ़ एन ओर्गेनिज्म एज अपोज्द टू इट्स फिजिकल प्रो -पार्टीज़ (फीनो -टाइप्स ).ए ग्रुप ऑफ़ ओर्गेनिज्म देट शेयर ए सिमिलर जेनेटिक मेकप इज आल्सो नॉन एज जीनो -टाइप .यानी पूरी जीवन इकाइयों का खुलासा ,आनुवंशिक संरचना की जानकारी होती है जीनो -टाइप्स .जबकि फीनो -टाइप्स भौतिक गुणों की .

कोई टिप्पणी नहीं: