रविवार, 5 दिसंबर 2010

भारतीय प्रति -रक्षा विभाग के वाहनों पर तीर का निशाँ क्यों और क्यामहत्त्व रखता है ?

डिफेंस वाहनों का अपना ख़ास नम्बरिंग सिस्टम होता है .इस प्रणाली के तहत नम्बरों का पंजीकरण प्रति -रक्षा मंत्रालय करता है ।
इसकी शुरुआत एक उर्ध्वाधर तीर के निशाँ (वर्टिकल एरो )से होती है .या फिर तीसरा करेक्टर भी इस प्रणाली के तहत एरो हो सकता है ।
ऐसे में यदि शुरुआत एरो से हो रही है नम्बरिंग की तो इसके बाद के दोनों अंक और यदि तीर बाद में है तो इससे पहले दो अंक उस ईयर को दर्शातें हैं जिसमे वह वाहन प्रतिरक्षा विभाग में शरीक किया गया है .इसके बाद बेस कोड (यूनिट जहां से वाहन है )उसके बाद क्रमांक नंबर होता है .सीरियल नंबर के बाद का लेटर वह कौन सी श्रेणी का वाहन यह दर्शा ता है ।
तीर का आपना महत्व है .वाहन के पलट जाने या नंबर प्लेट के उलट जाने पर सही नंबर ही पढ़ा जाता है .

कोई टिप्पणी नहीं: