'मनी वोज बिहाइंड टीथ -ग्राइंडिंग ?(डी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,दिसंबर २४ ,२०० ,पृष्ठ १९ )।
दांत किरकिराना (टीथ -ग्राइंडिंग ):ब्रूक्सिस्म भी कहा जाता है टीथ -ग्राइंडिंग को .कुछ लोग सोते हुए अपने अनजाने ही अपने दांत पीसते ,किरकिराते हैं .इससे दांत जल्दी घिस -जातें हैं .दवाबकारी हालातों में भी कुछ लोगों को ग्रीटिंग करते देखा जा सकता है .दी अन -कान्शश हेबिट ऑफ़ ग्राइंडिंग ऑर ग्रीटिंग दी टीथ ड्यूरिंग स्लीप और इन स्त्रेस्फुल सिच्युएशन्स कैन लीड टू एक्सेसिव वीयर ऑफ़ दी टीथ ।
अब पता चला है मंदी का दौर भी इस दांतों की ताकलीफ में इजाफा कर रहा है.कर्ज़ के बोझ तले दबे कुचले आयरलैंड के लोग दांतों के डॉक्टरों के पास ये शिकायत लेकर अधिकाधिक तादाद में पहुँच रहें हैं .आर्थिक संकट से रिसता तनाव इसकी बड़ी वजह बन रहा है ।
अलावा इसकेअधाधुंध स्मोकिंग ,एन्ग्जाय्ती ,एल्कोहल यूज़ ,स्ट्रेस के अलावा बेहिसाब कोफी पीने की आदत भी ब्रूक्सिस्म (टीथ ग्राइंडिंग )की वजह बनती है .आयरिश दन्त्य चिकित्सा संघ का यही कहना है .
शुक्रवार, 24 दिसंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें