शाक सब्जियों के बेहद तलब गार व्यक्ति को 'वेगीवोर 'कहा जाता है .ऐसा नहीं है कि मांस भक्षण से ऐसे व्यक्ति को कोई अरुचि या चिड बनी रहती है ,कोई बैर है ,.खा सकता है यह सामिष भी लेकिन जब तक शाक -सब्जी नहीं इसकी तृप्ति नहीं .आनुषांगिक हो सकता है इसके लिए नॉन -वेज प्रा -ईमरी नहीं .वेजितेबिल्स के लिए इसकी ललक बनी रहती है .मीट मे बी जस्ट अनादर डिश फॉर हिम ।
लेकिन इसकी तसल्ली हरी तरकारियों से ही होगी ।
कार्निवोर आप जानतें हैं सामिष या मांस -भोजी को ,हर्बी -वोर ,शाक -भोजी ,इन्सेक्ति -वोर कीटभक्षी को तथा ओम्निवोर सर्वभक्षी को कहा जाता है .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें