मानवीय जीनोम (एक कोशिका या सजीव में पाए जाने वाले सभी जींस का समुच्चय ,सारी जीवन इकाइयों का लेखा जोखा ) के क्रोमोजोम संख्या ११ (गुणसूत्र नंबर ११ )पर विराजमान है एक जीवन खंड /क्वांटम ऑफ़ लाइफ /जीन जिसे डीआरडी ४ कहतें हैं ।
इसे 'लिबरल /प्लेज़र सीकिंग जीन भी कह देतें हैं .नै चीज़ के पीछे दौड़ने कि ललक ,यौन व्यभिचार (तू नहीं और सही और नहीं और सही ,तू है हरजाई तो अपना भी यही दौर सही अंदाज़) के लिए दोषी है यही जीवन इकाई ,खानदानी विरासतहै ),अटेंशन डेफिसिट हाई -पर एक -टीवीटी डिस -ऑर्डर ,शिजोफ्रेनिया तथा कई और मनो -वैज्ञानिक विकारों के लिए यही जीवन इकाई कसूरवार पाई गई है ।
पोली -मोर्फिज्म ऑर आल -तर्ड लेंग्थ ऑर सिक्वेंस इन डी डीआरडी ४ जीन,प्रिजेंट इन अबाउट ५०%ऑफ़ दी पोपुलेशन इज असोशियेतिद इन नोवेल्टी सीकिंग ,लिबरल ओपिनियन फोर्मिंग ,स्ट्रोंग सेक्स्युअल डिजायर फॉर सेक्स्युअल प्रोमिस क्युइती .
रविवार, 19 दिसंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें