विज्ञान पत्रिका एन्स्थीज़िया एंड एनल -जेसिया में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार 'बोतुलिनाम न्यूरो -तोक्सिन
-टाइप-ए 'जिसे आमतौर पर बोटोक्स के नाम से जाना जाता है इन्फ्लेमेशन से paidaa दर्द में बेहतरीन दर्द निवारक का काम करता है ।
चूहों की स्पाइनल केनाल में इसे सुईं के ज़रिये पहुंचाने के बाद यह नतीजे निकाले गएँ हैं .'स्पाइनल बोटोक्स 'का एंटिनो -सिसप्तिव प्रभाव बेमिसाल है ।
सिओल नेशनल यूनिवर्सिटी के वों -हो -ली के नेत्रित्व में यह अध्ययन संपन्न हुआ है .जिन चूहों को यह 'बोटोक्स स्पाइनल ज़ेब्स' दिए गए उनमे कई ऐसे जैवरसायन जो दिमाग के जिस हिस्से में बनतें हैं वहां से न्यूरो -ट्रांस -मीटर का काम करतें हैं कमतर पाए गए जिनका सम्बन्ध दर्द सम्बन्धी स्थितयों से होता है .इस अन्वेषण से क्रोनिक पैन के बेहतर प्रबंधन में आइन्दा के लिए मदद मिल सकती है .नए इलाज़ हाथ लग सकतें हैं .भविष्य में लाइलाज दर्द के अभिशाप से मुक्ति भी mil सकती है .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें