मुंहासों से राहत के लिए जामुन कि गुठली पानी में डालकर अच्छी तरह साफ़ कर लें .पीसकर चेहरे पर लेप करें .आधा घंटा बाद चेहरा ठन्डे पानी से धौ लें ।
मधु -मेह में ब्लड सुगर के विनियमन के लिए जामुन :
(१)१५० ग्रेम जामुन नित्य खाने से रक्त में शक्कर की मात्रा को नियंत्रित और विनियमित किया जा सकता है .इसे आनुषांगिक चिकित्सा के रूप में ही आज कल आजमायें .अपनी एंटी - डाय -बेटिक दवाएं - ज़ारी रखें ।
(२)सूखी हुई जामुन की गिरी पीसें फिर भूनें ,इसमें से एक चम्मच चूर्ण को दो कप पानी के साथ उबाल लें .पानी आधा रह जाने पर इसमें आधा चम्मच शहद मिलाकर दिन में दो बार सेवन करें .शहद का ब्लड सुगर (शक्कर )पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा ।
शुक्रवार, 24 दिसंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें