पेशाब से ताल्लुक रखने वाली पथरी से राहत के लिए :
(१)पका हुआ जामुन खाने से पथरी गलकर निकल जाती है .
जामुन क़ी गुठली का चूर्ण दो चम्मच ,आधा कप दही और आधा कप पानी में मिलाकर लस्सी बनालें .दिन में तीन बार पीने से एक माह के बाद मूत्राशय या मूत्रमार्ग /किडनी की पथरी निकल जायेगी .जामुन की गुठली में मौजूद कई तत्व ऐसे हैं जो पेशाब में हो जाने वाली पथरी को गलाकर पेशाब के रास्ते से ही बाहर कर देतें हैं .
शुक्रवार, 24 दिसंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें