व्हाट इज ए ड्रा -मेडी ?
ए ड्रा -मेडी इज ए टेलीविज़न प्रोग्रेम देत इज इन्टेंदिद टू बी बोथ ह्यूमरस एंड सीरियस .यानी एक ऐसा टेलीविज़न कार्य -क्रम जो एक साथ विनोदी (व्यंग्य -विनोद से भरपूर ),हास्य पूर्ण भी हो गंभीरता का पुट भी लिए हो ।
यह दो साहित्यिक विधाओं त्रासदी(ट्रेजेडी ) और ड्रामा(कोमेडी ) का मेल मिलाप है ।
दोनों का संतुलन लेकर आगे चलता है यह मनोरंजन प्रधान टेलिविज़न कार्य -क्रम ,थियेटर या फिल्म .बेशक इसे 'कोमेडी -ड्रामा '/सीरियो -कोमेडी भी कहा जाता है ।
इसकी शुरुआअत संभवतया चार्ली चैपलिन की ड्रा -मेडी 'डी किड 'से हुई .
रविवार, 26 दिसंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें