सोमवार, 20 दिसंबर 2010

व्हाट इज 'स्कारलेट डे' ?

क्या है स्कारलेट डे ?
केम्ब्रिज विश्विद्यालय स्कारलेट डेज़ का आयोजन करता है .इन उत्सवी दिनों में जिन्हें विश्व -विद्यालय प्रशाशन तय करता है परम्परागत आकादमिक काला गाउन न पहनकर स्कारलेट डे का उत्सवी अकादमिक ड्रेस में शुमार गाउन पहना जाता है जिसमे स्कारलेट (सिन्दूरी रंग )के कई भाग(एलिमेंट्स ) होतें हैं ।इसीलिए इसे स्कारलेट -दिवस (आनादोत्सव )कहा जाता है .
गाउन के अलावा हुड भी स्कारलेट रंग का होता है .इस दिन सभी डॉक्टर्स यही फेस्टल ड्रेस(उत्सवी पोशाक ) पहनतें हैं .अलावा इसके विश्विद्यालय के सदस्यों को इस दिन उन विश्व -विद्यालयों की अकादमिक पोशाक पहनने की छूट होती है जहां से उन्होंने डिग्री प्राप्त की थी ।
विश्विद्यालय क्रिसमस डे ,ईस्टर डे ,व्हित -सन्डे,ट्रिनिटी सन्डे ,आल सेंट्स डे ,जनरल एडमिशन के दौरान हर दिन को 'स्कारलेट डे 'के रूप में ओब्ज़र्व करता है .अलावा इसके वाइस चांसलर किसी भी दिन को अध्यादेश केद्वारा स्कारलेट डे घोषित कर सकता है .दी डे ऑफ़ दी कोलिज' स सैंट इस आल्सो ओब्ज़र्व्द एज स्कारलेट डे .

कोई टिप्पणी नहीं: