गुरुवार, 2 दिसंबर 2010

गुस्सा ठंडा करने के लिए एक चम्मच्च चीनी की फंकी मार जाइए ...

जी हाँ यदि किसी क्षण आप किसी के प्रति गुस्से से उबल रहें हैं तो एक ग्लास नींबू की मीठी शिकंज्बी या फिर लेमोनेड एक चम्मच्च चीनी मिलाकर पी जाइए .गुस्सा थोड़ी देर के लिए ही सही शांत ज़रूर हो जाएगा .आपकी उस वक्त की मनोदशा ,मिजाज़ की गर्मी कम ज़रूर होगी .यह पता लगाया है अमरीकी रिसर्चरों ने ।
व्यवहार की आक्रामकता अस्थाई तौर पर ही सही एक चम्मच्च चीनी की फंकी मारने के साथ ही काफूर हो जाती है .अपने प्रयोगों में रिसर्चरों ने देखा जिन लोगों को लेमोनेड चीनी के साथ दिया गया उनके स्वभाव की गर्मी थोड़ी कम हुई बरक्स उनके जिन्हें लेमोनेड दिया तो गया लेकिन सुगर नहीं सुगर सबस्टे -टयूट (आर्टिफीशियल स्वीटनर )के साथ ।
सन्दर्भ -सामिग्री :-स्पून फुल ऑफ़ सुगर कैन हेव कूल डाउन टेम्पर्स/शोर्ट कट्स /टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,दिसंबर २ ,२०१० ,पृष्ठ १९ .

कोई टिप्पणी नहीं: