१.२५ मिलियन प्लांट्स नेम इन न्यू डाटा- बेस (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,दिसंबर ३१ ,२०१० ,पृष्ठ १७ )।
जैव विविधता के अंतर राष्ट्रीय वर्ष का अतिक्रमण करते हुए ब्रिटेन और अमरीका के वनस्पति विज्ञान के माहिरों ने पादपों की वानस्पतिक नामावली का ,लाइब्रेरी का औपचारिक तौर पर विमोचन करते हुए ,एक लाख पच्चीस हज़ार नए नाम ज़ारी किये हैं ।
निस्संदेह इसे प्रकृति के संरक्षण में जुटे माहिरों ,कृषि विज्ञानियों तथा ड्रग डिजाई -नर्स के नज़रिए से एक बड़ी उपलब्धि समझा जा सकता है ।
यह डाटा -बेस (आंकड़ा -आधार ,बुनियादी आंकडा विस्तार )डब्लू डब्लू डब्लू .दी प्लांट लिस्ट .ओर्ग पर उपलब्ध है ।
इसमेंबुनियादी खाद्य फसलों से लेकर ,गुलाब के फूलों तक ,मनोरम जंगली फर्न्स तक की वानस्पतिक नामावली हासिल है .प्रकाशित शोध कार्य का पूरा विवरण भी मौजूद है .
शुक्रवार, 31 दिसंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें