रविवार, 5 दिसंबर 2010

थेंक्स गिविंग सेरेमनी के दौरान 'पार्ड्निंग दा टर्की 'रस्म का क्या महत्व रहा है ?

वाईट हाउस के रोज़ गार्डन में 'थेंक्सगिविंग टर्की 'कीसालाना रस्म संपन्न होती है .इस परम्परा की शुरुआत १९४७ में तब हुई जब रास्त्रपति ट्र्युमेंन को नॅशनल टर्की संघ के सदस्यों ने 'नेशनल थेंक्स गिविंग टर्की 'भेंट किया .इसी रस्म के दौरान जिसमे टर्की को काट /कत्ल /जिब्ह कर दिया जाता था रास्त्रपति इसी बिंदु से औपचारिक तौर पर छुट्टियों (अवकाश /लॉन्ग वीकेंड )की शुरुआत करते थे .इसके बाद काफी सालों तक कई राष्ट्रपति इस राष्ट्रीय पक्षी को अभयदान ,प्रेसिडेंशियल पार्डनके तहत देते रहे ।
सन्दर्भ -सामिग्री :-ओपन स्पेस /दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,दिसंबर ५ २०१० ,पृष्ठ २८ ).

कोई टिप्पणी नहीं: