क्रिसमस :हाउज़ एंड व्हाईज़ .मूविंग बियोंड सांटा एंड गिफ्ट स्टोकिंग्स ,हेयर आर सम मोर क्रिसमस ट्रेदीसंस फोलोड इन फेस्टिव स्पिरिट .पीस एंड जोय ए स्पेशल क्रिसमस फीचर (मुंबई मिरर ,दिसंबर २४ ,२०१० ,पृष्ठ १७)।
व्हाई इज देयर ए स्माल एवर ग्रीन ट्री इन योर लिविंग रूम ?
ईसवीं सन ७०० में इस परम्परा की नींव जर्मनी ने रखी .सन १८०० के आते आते इस परम्परा ने यहाँ व्यापक रूप से जड़ें ज़मा लीं .यहाँ से पहले इंग्लैण्ड और बाद में यह रिवाज़ अमरीका तक आ पहुंचा .पेंसिल्वानियाई जर्मन आप्रवासियों के संग यह रिवाज़ अमरीका तक आ पहुँचा ।
व्हाई आर पोइन्सेत्तिअस यूस्ड एज क्रिसमस डेकोर ?
पहले आप को बत्लादें यह पोइं -सेत्तिअस क्या है ?
पोइन्सेत्तिअ इज ए श्रब विद ब्राईट रेड ब्रक्ट्स रिज़ेम्ब्लिंग पेटल्स ,पोप्युलर एज ए हाउस प्लांट .पोइन्सेत्तिअ एक उष्ण -कटी -बंधी पादप (पौधा )है इसकी सुर्ख लाल गुलाबी पत्तियां पुष्प दल सी आभा लिए होती हैं .तने के उसी स्थान से फूटतीं हैं यह पत्तियाँ जहां से पुष्प अंकुरित होतें हैं .पत्तियाँ पुष्पदल (फूलों कि पंखुड़ियों सी खिलतीं हैं .).इसे घर के अन्दर गमलों में भी उगाया जाता है ।
ईसवीं सन १८२८ में इसका सम्बन्ध भी क्रिसमस से जुड़ गया .जोएल रोबर्ट्स पोइंसेत्त पहले अमरीकी राजदूत थे जिनकी नियुक्ति मेक्सिको में हुई थी .पोइन्सेत्तिअ मेक्सिको से ही आयात किया गया .आउट डोर प्लांट्स के रूप में यह झाडी १०फ़ीत (तकरीबन ३ मीटर ऊंचाई )तक बढ़ आती है .सर्दियों में बिखेरती है यह अपने फूलों कीछटा. इसीलिए इसे विंटर फ्लावरिंग लैगी श्रबभी कहा जाता है .लेकिन गमले में आकर यह बोंजाई बन जाता है ऊंचाई घटके रह जाती एक मीटर .नन्ने पुष्पों का एक तरफ पूरा गुलदस्ता होता है इसका पीत वर्णीपुष्प जिसके नीचे लाल पंखुड़ियां तने से निकलती पात्तियों के रूप में सुशोभित होतीं हैं ।
इसकी पत्तियों और तने से एक सफ़ेद गाढा द्रव निकलता है ,लेटेक्स .पशुओं को यह जलन और दाह पैदा कर सकता है .मनुष्यों को भी जो ज्यादा सेंसिटिव हैं इससे एलर्जी हो सकती है .लेकिन यह उतना ज़हरीला पौधा नहीं है जितना बतलाया जाता रहा है ।
व्हाट एग्ज़ेक्त्ली आर डी १२ डेज़ ऑफ़ क्रिसमस ?
२५ दिसंबर को ईसामसीह के जन्मदिवस से आरम्भ करके ६ जनवरी को एपिफन्य दिवस तक की १२ दिनों कीअवधि
विशेष महत्त्व रखती है ।
कैथोलिक परम्परा में जनवरी ६ christ 's baptism ,christ का बपतिस्मा होता है .इट में मार्क दी डे देत दी वाइज़ मेन विज़ितिद दी बेबी जीजस विद गिफ्ट्स । यह चर्च विशेष पर निर्भर करता है .
क्रैस्ट्स बेप्तिज्म क्या है ?
बैप्तिज्म ?
बप्तिस्मा ईसाई चर्च का विधिवत सदस्य बनने का संस्कार है जिसमे सदस्य बनने वाले व्यक्ति का जल से अभिषेक और अकसर नामकरण भी किया जाता है .इसे बप -तिसमा करना भी कहतें हैं ।
इन बारह दिनों में र्रोजाना तोहफे बांटने का चलन था .अमरीका में यह रिवाज़ पनप नहीं सका .शायद लोगों में उतना धेर्य ही नहीं था .लेकिन गीत में आज भी इस रिवाज़ का ज़िक्र है ।
दी सोंग हाउ -एवर दिमोंस्त्रेट्स देत सम पीपुल वंस स्त्रेच्द आउट देयर गिफ्ट्स ओवर दी फुल १२ डेज़ ।
२५ दिसंबर से पहले और बाद की अवधि को आम भाषा में क्रिसमस कह दिया जाता है .अकसर पूछा
जाता है इस बरस क्रिसमस कहाँ मना रहे हो ?ईसा मसीह के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है २५ दिसंबर जिसे बड़ा दिन भी कह दिया जाता है .(यह वर्ष का सबसे बड़ा दिन नहीं होता है ,दिन की अवधि यहाँ से पहले ही घटनी शुरू हो चुकी होती है .).
शुक्रवार, 24 दिसंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें