शुक्रवार, 3 दिसंबर 2010

ब्लेक -हेड्स होतें क्या है ?

ब्लेक -हेड्स ?
नाक कि छत के ऊपर रोम छिद्र (चमड़ी के सूराख पूरी तरह खुल जाने से ) इनमे डस्ट घुस आती है .धूल -धन -काड़ प्रवेश पा जाती है .इस से पहले वाईट हेड्स बनते हैं .यही बाद में काले होकर ब्लेक हेड्स बन जाते हैं ।
नहाने के बाद नाक को मुलायम तौलिये से अच्छी तरह पौछ डालिए .रगड़ रगड़ कर पौछ्ते रहना है कुछ देर .वाईट हेड्स नहीं बनेंगे .इससे पहली पोस्ट में आप ब्लेक हेड्स का समाधान देख पढ़ सकतें हैं .वहां गलती से रोम -छिद्र के लिए रोम -कूप लिखा गया है .गलती मुआफ हो ।
वीरुभाई ।

कोई टिप्पणी नहीं: