नाव ,ए टेस्ट देट डि -टेक्ट्स ऑटिज्म (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,दिसंबर ३ ,२०१० ,पृष्ठ १९ )।
साइंसदानों कीमाने तो एक ब्रेन स्केन आधारित परीक्षण जो ब्रेन सर्किट्री में होने वाले परिवर्तनों के आधार पर ऑटिज्म का पक्का सौ फीसद निदान कर लेता है ईजाद कर लिया गया है .यह शिशुओं ,बच्चों और बालिगों सभी के मामले में ऑटिज्म की डायग्नोसिस में स्तेमाल किया जा सकेगा ।
अभी तक ऑटिज्म (आत्म -विमोह )की पड़ताल एक प्रश्नावली भरवाकर की जाती रही है । पहली मर्तबा साइंसदानों की एक टीम ने जिसमे हारवर्ड यूनिवर्सिटी के म्क्लेँ अस्पताल तथा उताह विश्व -विद्यालय के साइंसदान शामिल है यह करिश्मा कर दिखाया है ।
शुक्रवार, 3 दिसंबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें