मंगलवार, 8 मार्च 2011

कैसे और कहाँ से आया शब्द प्रयोग रीयल पोलीटिक चलन में ?

व्हाट डज़ दी वर्ड रीयल पोलीटिक मीन ?
यह शब्द जर्मनी से चलकर शेष विश्व तक पहुंचा है जहां इसका अर्थ "रीयलपोलितिक"एक पूरी तरह अन्ग्रेज़िकृत शब्द से है .
१९१४ में अंग्रेजी साहित्य में इसका प्रयोग सबसे पहले जोर्ज बर्नार्ड शाह ने किया ।
आज इसका सन्दर्भ और सम्बन्ध दोनों ,एक ऐसी नीति से है जो राजनीतिक वास्तविकताओं से रु -बा -रु हो .पोलिटिकल रीयलिज्म के करीब हो ,व्यवहारिक राजनीति से ताल्लुक हो जिसका .जो काम करे नतीजे दिखलाए .इस नीति का, नीतिशाश्त्र ,सिद्धान्तिक ,नैतिक आदर्शवादी राजनीति से दूर का रिश्ता है .कह सकतें हैं कोई लेना देना नहीं है ।
यह तो सीधे सीधे सत्ता -राजनीति है ,जहां साम -दाम -दंड भेद ,आर्थिक और सैन्यकिसी भी तरीके से एक मुल्क अपनी और सिर्फ अपनी ताकत को बढाता है ,अपने हितों का संरक्षण करता है .राष्ट्र हित उसके लिए सर्वोपरि है .संरक्षण -वादी अमरीका इसकी अच्छी मिसाल प्रस्तुत करता है .शेष दुनिया के लिए राज्य सहायता (सब्सीदीज़) बुरीं हैं ,अमरीका के नागरिकों ,किसानों के लिए अच्छी हैं .संरक्षण वाद बाकी दुनिया के लिए बुरा अमरीका के लिए ज़रूरी है .यही है "रीयलपोलितिक ".

कोई टिप्पणी नहीं: