केलिफोर्निया में सोने की बेहद मांग तब बढ़ गई जब जेम्स मार्शल के हाथ अचानक सोने का एक टुकडा आगया .जॉन सुत्टर उन्हीं दिनों एक आव्रजक के रूप में स्वीत्ज़र -लैंड से १९३९मे केलिफोर्निया पहुंचे थे .आपने जॉन मार्शल को सा- मिल का निर्माण करने के लिए नियुक्त कर लिया .कोलोम में यह सा - मिल स्थापित की गई .
जनवरी ४ ,१८४८ का किस्सा है मार्शल के हाथ एक ऐसा धातु का टुकडा लगा जो देखने में स्वर्ण प्रतीत होता था .मार्शल इसे दिखाने सुत्टर के पास पहुंचा .जांच करने पर पता चला यह धातु स्वर्ण ही थी ।
फिर क्या था माउथ-टू -माउथ कम्युनिकेशन तो आज भी संचार का एक सशक्त ज़रिया है .बात कानों कान फ़ैल गई .
१८४९ के आते आते स्वर्ण की मांग बेतहाशा बढ़ गई ।
अमरीका ही नहीं दुनिया भर से लोग केलिफोर्निया का रुख करने लगे .यही केलिफोर्निया गोल्ड रश था .सोने की आपूर्ति के लिए लोग केलिफोर्निया से मुखातिब हुए .
ऐसी ही भेड़ चाल ,बेहद की मांग चांदी के लिए नेवादा में १८५९ में पैदा हुई जब वहां सिल्वर की खोज हुई थी .तमाम खदान उद्योग से जुड़े लोग (माइनर्स)नेवादा का रुख करने लगे .इसी के साथ केलिफोर्निया गोल्ड रश थम गया .
मंगलवार, 8 मार्च 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें