फोरगेट माउस ,लैप टॉप ट्रेक्स गेज़ तू स्क्रोल ओवर स्क्रीन (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,मार्च २,२०११ ,पृष्ठ २१ ).
'टोबी टेक्नोलोजी इंक' ने इक ऐसा आई ट्रेकर लैप टॉप तैयार करलिया है जो आपके स्टडी लुक ,स्टेयर को भांप कर काम करेगा .बस आपके ऊपर यह दो अदृशय किरण पुंज अवरक्त विकिरण (इनविजिबिल इन्फ्रा रेड रेडियेशन )के डालेगा आपके चेहरे को आलोकित करेगा यह अदृशय विकिरण कंप्यूटर के लिए इक माउस की तरह .दो गुप्त ,छिपे हुए कैमरे आपकी आइबाल्स की चमक /फ्लेश /ग्लिन्ट्स तथा रेटिना से टकराकर लौटने वाले अदृशय विकिरण को रिकार्ड करेंगे .न की बोर्ड का झंझट न माउस का .न टच स्क्रीन की दरकार ,बस नजर ही काफी है .इस लैप टॉप के संचालन के लिए .
नजर से पूरी टेक्स्ट और ग्रेफिक्स को मनमाफिक ऊपर नीचे कंप्यूटर डिस्प्ले स्क्रीन पर स्क्रोल किया जा सकेगा .निगाहों से बात करेगा यह तेज़ -तर्रार कंप्यूटर .मानो आपकी आँख आँख न होकर लेज़र बीम हों .इस कमप्यूटर का प्रोटो -टाइप आज़माइश के दौर से गुज़र चुका है ।
आपके देखने को देख लेता है यह कंप्यूटर सड़क चलती सुदर्शनाओं की तरह .औरतों की तरह छटा सेन्स है इस कंप्यूटर के पास .इट ट्रेक्स योर गेज़ एंड फिगर्स आउट व्हेयर यु आर लुकिंग ऑन दी स्क्रीन .
आप इस पर कंप्यूटर गेम्स खेल सकते हो .अपने गेज़ से ही आप इक लेज़रको एक्टिवेट कर अपनी तरफ बढ़ते एस्टी-रोइड्स को नष्ट कर सकते हो .मानो आपकी आँख आँख न होकर स्वयम इक लेज़र पुंज हो .बस आपको इस लघु -ग्रह पिंड की और ताकना /घूरना ही है ।
गेम का जो भी पात्र है वह इस कंप्यूटर पर आप से खुद बा खुद आई कोंटेक्ट बनाए रखेगा ,ऐसी व्यवस्था इसमें समायोजित कर लीजाएगी.इसे इक स्वीडन की फ़र्म(टोबी टेक्नोलोजी इंक )ने तैयार किया है .रफ़्तार का बादशाह सिद्ध होगा यह लैप टॉप .
शनिवार, 5 मार्च 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें