मंगलवार, 1 मार्च 2011
कृत्रिम शर्करा का स्तेमाल क्या मधुमेह रोगी स्वेच्छा से भी कर सकता है ?
मधुमेह का रोगी चीनी का कोई भी ऐसा विकल्प ले सकता है जिसमे केलोरीज़ नाममात्र को ही हों .इनदिनों बाज़ार में तमाम तरह की कृत्रिम मिठास उपलब्ध हैं .सुगर फ्री /इक्युअल /स्वीटेक्सइन्हीं में से हैं .क्योंकि इनमे कार्बो -हाइड्रेट्स नहीं होतें हैं ,इसलिए इनके सेवन के बाद ब्लड सुगर का स्तर रोगी के खून में नहीं बढ़ता है.लेकिन इक दिन में इनकी भी १५ से ज्यादा गोलियां न लें .
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें