बुधवार, 2 मार्च 2011

क्यों और कैसे बढा देतीं हैं फिजी ड्रिंक्स ब्लड प्रेशर ?

चीनी की मिठास वाली सोफ्ट ड्रिंक्स और फ्रक्तोज़ युक्त पेय ब्लड प्रेशर लेविल्स बढा देतें हैं ,शायद इसलिए क्योंकि इनकी लगातार सेवन करते रहने से खून में परिणामी यूरिक एसिड का स्तर बढ़ जाता है .यह कुलमिलाकर रक्त में नाइट्रिक ऑक्साइड के क्रांतिक मान को कम कर देता है जो धमनियों को खुला रखने के लिए ज़रूरी होता है .

कोई टिप्पणी नहीं: