माहिरों के अनुसार जबसे आसानी से ,सहज सुलभ मिलने वाली ओवर दी काउंटर "कोंट्रा -सेप्टिव"इमरजेंसी पिल का युवा भीड़ में चलन बढा है ,डी वी टी (डीप वैन थ्रोम्योसिस )के मामले भी उसी अनुपात में अधिकाधिक प्रकाश में आरहें हैं ।
सीने में दर्द ,तमाम मसल्स (पेशियों )में सूजन और दर्द ,टांगों में दर्द (लेग पैन ),लंग्स एंड हार्ट कोम्प्लिकेसंस (फेफड़ों और दिल के मामलों का पेचीलापन )डी वी टी के आम लक्षणों में शुमार है ।
ज़ाहिर है सब कुछ निरापद नहीं है इन मौज मस्ती के लिए प्रयुक्त आपातकालीन ,चूक -निरोधी गोलियों के साथ .खासकर उन महिलाओं के लिए इसकी(डी वी टी ,की) गिरिफ्त में आने का ख़तरा और भी बढ़ जाता है जो सिगरेट और शराब दोनों पीतीं हैं .
बुधवार, 9 मार्च 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें