बुधवार, 9 मार्च 2011

हेल्दी डाइट प्लान में आरही है चिली -चोकलेट ,केक ,...

डी -हाइड्रो -केप्सियेट(डी एच सी )नाम का एक जादुई अर्क है एक ख़ास किस्म की मिर्ची का .इसे रासायनिक यौगिक "केप्सिनोइद्स "से व्युत्पन्न किया जारहा है .यह सत(मिर्ची का एक्सट्रेक्ट )हमारी मेटाबोलिक रेट्स को (रेट्स ऑफ़ बर्निंग केलोरीज़ )को बढा देता है .इसे जापान और अमरीका में खुराकी सम्पूरण(डाइट सप्लीमेंट्स पिल्स ) के बतौर फिलवक्त गोलियों के रूप में मुहैय्या करवाया जा रहा है .अब ब्रिटेन भी इसे एक खाद्य संयोजी (फ़ूड एडिटिव )के बतौर स्तेमाल करने जा रहा है ।
इधर जापानी फार्म एजिनो -मोटो ने अपना इरादा और प्लान फ़ूड स्टेंडर्ड एजेंसी (ऍफ़ एस ए )के सामने विचारार्थ रख दिया है .स्वीकृत हो जाने पर इसे चोकलेट बार ,केक ,डे -ज्र्ट्स ,रेडी मिल्स आदि में शामिल किया जाएगा ।
एस ऍफ़ ए ने इसे सुरक्षित घोषित कर भी दिया है .अब गेंद योरोपीय कमीशन के पाले में हैं ।
बेशक इस जादुई सत का बा -मुश्किल ३ मिलिग्रेम ही एक फ़ूड पोर्शन में शामिल किया जाएगा जिसे १० मिर्ची से आसानी से प्राप्त किया जा सकता है ।
इसे हेल्दी डाइट प्लान में जगह दी जायेगी .'एजिनो -मोटो' पूरी विनम्रता से कहता है इसे कोई पतला होने रहने दिखने का एक मात्र नुश्खा न समझ बैठे असल बात आपकी चुस्त दुरुस्त एक्टिव जीवन शैली है .सत तो एक उपादान मात्र है .

कोई टिप्पणी नहीं: