क्या किसी डायबेटिक पेशेंट को अपने लिए आवश्यक केलोरीज़ से कम केलोरीज़ वाला भोजन करना चाहिए ?
जितनी केलोरीज़ उसके लिए ज़रूरी हैं उतनी केलोरीज़ का भोजन ज़रूर ही लेते रहना चाहिए .क्योंकि भोजन यहाँ इलाज़ का इक हिस्सा है जो ब्लड सुगर को इक स्वीकृत रेंज में बनाए रखने के लिए भी ज़रूरी है ।
साधारण काम करने वाले के लिए दिन भर में १६००-१७०० केलोरीज़ तथा शारीरिक श्रम करने वाले व्यक्ति दिन भर में २५०० केलोरीज़ का भोजन लेना ही चाहिए ।
बेशक मोटापे से ग्रस्त व्यक्ति को अपने भोजन में से केलोरीज़ की मात्रा अपने दाय्बेतोलोजिस्त के निर्देश के अनुसार घटानी चाहिए .लेकिन कुपोषित मधु मेही को यही मात्रा बढानी भी ही होगी .वजन का संतुलन मधुमेह नियंत्रण के लिए भी ज़रूरी समझा जाता है .
मंगलवार, 1 मार्च 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें