सोमवार, 10 जनवरी 2011

बीनाई की वृद्धि के लिए अब लेज़र सर्जरी.

नाव ,ए लेज़र सर्जरी देट इम्प्रूव्स विज़न (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,जनवरी १०,२०११ ,पृष्ठ १७ )।
नेत्र विशेषज्ञों /नेत्र रोगों के माहिरों की माने तो हमारी आँख की देखने की क्षमता २०-१० विज़न है .लेकिन लेज़र प्रोद्योगिकी इसे बढ़ाकर २०-१६ तक ला सकती है .ऐसा हो जाने पर एक व्यक्ति कार की नंबर प्लेट्स को ८० गज की दूरी से भलीभांति पढ़ सकेगा .यानी बीनाई को बढाने का ज़रिया बन सकती है यह लेज़र प्रोद्योगिकी और इस पर आधारित लेज़र शल्य चिकित्सा .मोटे तौर पर ड्राइविंग के लिए ज़रूरी बीनाई (विज़न )के बरक्स यह आपके विज़न को चार गुना बढा सकती है ।
इन इट ए कूल लेज़र कट्स ए फ्लेप इन दी कोर्निया एट दी स्टार्ट .ए सेकिंड लेज़र देन री -शेप्स दी कोर्निया टू करेक्ट शोर्ट साईट .ब्रितानी सर्जन इसे शोर्ट साईतिद व्यक्तियों को मुहैया करवा रहें हैं .

कोई टिप्पणी नहीं: