कोमन गार्डन वीड कैन क्युओर स्किन कैंसर (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,जनवरी २७ ,२०११ ,पृष्ठ १३ )।
पेटी स्पर्ज़/मिल्क वीड नामक एक आम खर पतवार से ऑस्ट्रेलियाई साइंसदानों ने चमड़ी कैंसर का इलाज़ ढूंढ निकाला है .इस पादप के सैप से दूध जैसा लेटेक्स निकलता है .इसका वानस्पतिक नाम है 'युफोर्बिया पेप्लास '.
इस पादप का स्तेमाल एक औषधीय पौधे के रूप में परम्परा गत चिकिसा में वार्ट्स ,दमा (एस्मा )तथा कई किस्म के कैंसर इलाज़ में किया जाता रहा है ।
यह पहली मर्तबा है साइंसदानों ने इसके सैप को ३६ मरीजों पर आजमाया है .पंद्रह महीनों के इलाज़ के बाद ४८ में से दो तिहाई स्किन कैंसर लीश्जन ने कम्प्लीट रेस्पोंस दर्शाया है .कैंसर कोशाओं को मारने की ताकत रखता है यह सैप जिसे नॉन -मिलेनोमा स्किन कैंसर के खिलाफ कारगर पाया गया है .
गुरुवार, 27 जनवरी 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें