मिनिस्कस टियर एक चिकित्सा शब्दावली से जुड़ा प्रयोग है .दोनों घुटनों में एक -एक मिनिस्कस कार्टिलेज (थिन कर्व्द उपास्थि )होती है .यह अंग्रेजी के अक्षर "सी "की आकृति लिए रहती है .जो अपने आपमें एक 'सोफ्ट इलास्टिक फिबरो -स्ट्रक्चर्स 'है .मृदु लचीले तंतुओं की निर्मिती है ,मेट्रिक्स है .इसी की फटन को मिनिस्कस टियर कह देतें हैं ।
घुटनों के जोड़ों की हिफाज़त करती रहती है यह मिनिस्कस .यह एक प्रकार से शोक एब्ज़ोर्बर का काम करता है .घुटने की हर हरकत गति संचालन में इसका हाथ रहता है .
युवा लोगों में यह मुड़ते मटकते टूट जाती है .ट्विस्ट करते टूट जाती है .बुढापे में जोड़ों की घीसन इसे ले बैठती है .
रविवार, 30 जनवरी 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें