सोमवार, 31 जनवरी 2011

व्हाट इज वासेक्टोमी ?

वासेक्टोमी या नसबंदी क्या है ?
यह एक मामूली सा ओपरेशन है शल्य कर्म है जिसमे दोनों अन्डकोशों की 'वास देफेरेंस 'को काटकर गांठ बाँध दी जाती ही ।इसका नतीजा यह होता है इनमे से स्खलन /इजेक्युलेसन /वीर्य -पात के वक्त शुक्राणु मूत्र मार्ग से बाहर नहीं आ पाते ।गांठ को खोलने पर शुक्राणु दोबारा यौन शिखर पर पुरुष के पहुँचने पर वीर्य के साथ बाहर आने लगतें हैं.इस प्रकार नसबंदी से पुरुष हमेशा के लिए बाँझ नहीं होता है .
वास देफेरेंस क्या हें ?
अंडकोष से मूत्र मार्ग तक दो नलियाँ/महीन ट्यूब्स अंडकोष से शुक्राणु लेकर आती हैं ,हरेक एंड कोष में एक ही वास देफेरेंस होती है .

1 टिप्पणी:

Unknown ने कहा…

Nsv ओपन करने के बाद क्या पुनः संतान पैदा की जा सकती है।या फिर कोई चांस नही रहता।