मुहांसे हैं तो इन्हें आजमायें :
(१)संतरे के छाया में सुखाये गये छिलके बारीक -बारीक पीसकर इसमें बराबर मात्रा में बेसन या फिर बारीक पीसी हुई मुल्तानी मिट्टी दोगुना मात्रा में मिला लें .इस मिश्र को १५ मिनिट पानी में भिगोकर गाढ़ा पेस्ट बनालें .मुहांसों पर लेप करलें .दस मिनिट बाद चेहरा गुनगुने पानी से धौ लें .४-६ सप्ताह इसे आजमायें .मुहांसे देखते रह जाओगे कहाँ गए ।
(२)संतरे के छिलके का पाउडर गुलाब जल में मिलाकर मुहांसों पर लेप करने से भी मुहांसे नष्ट हो जातें हैं .झाईंएवं चेचक के दाग भी दूर हो जातें हैं .
(३)मुहांसों पर सुबह उठते ही अपना बासी थूक लगायें .कुछ ही दिनों मुहांसे गायब हो जायेंगें .अनुभूत प्रयोग है यह ।
(४)त्रिफला चूर्ण तीन ग्राम रात को सोते समय गरम पानी से लें .उपर्युक्त को भी ज़ारी रखें .शीघ्र लाभ का उपाय है यह ।
(५)१० मुनक्का रात को आधा कप पानी में भिगो दें.मुनक्का बीज साफ़ करके खा लें .बचे हुए पानी में मिश्री या शक्कर मिलाकर पी जाएँ .मुहांसे एक माह के सेवन से निकलने बंद हो जायेंगे .खून साफ़ होगा
(६)सप्ताह में एक मर्तबा स्टीम लें .२-३ मिनिट चेहरे को भांप का सेंक देकर गीले ठन्डे तौलिये से चेहरा पौंछ लें .रोम -रोम ,चमड़ी के छिद्र खुल जायेंगे ,पसीना बाहर आने से त्वाचा की सफाई हो जायेगी .मुहांसे जल्दी दूर होंगे ।
विशेष :कृत्रिम रसायन से तैयार सौन्दर्य प्रशाधन ,वानस्पतिक तेल से युक्त कोस्मेतिक्स स्तेमाल न करें .
सोमवार, 31 जनवरी 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें