अब यह सुनिश्चित तौर पर मान लिया गया है पृथ्वी पर जीवन अन्तरिक्ष से ही आयात हुआ था .फ्रेड होइल और उनके शिष्य कहते रहें हैं धूमकेतुओं (कोमेट्स ,जटाधारी तारों )से जीवन के लिए ज़रूरी कच्चा माल पृथ्वी पर पहुंचा था ।
अब अमरीकी अन्तरिक्ष संस्था नासा द्वारा संपन्न शोध कार्य इसी ओर इशारा कर रहा है .उल्काओं (मिटियो -रोइट्स ,याद रहे मीटियो -रोइट्स धूम केतु के ही टुकड़े होतें हैं )पर किये गये अध्ययन पुष्ट करतें हैं जीवन के लिए ज़रूरी जैविक कच्चा माल एस्तिरोइड रोक्स,लघु ग्रह पिंड ही पृथ्वी पर लायें हैं .एक नहीं अनेक लघु ग्रह विविधता से भरपूर हैं और तमाम तरह के अमीनो अम्ल (अमीनो एसिड )तैयार करतें हैं जिनका स्तेमाल यहाँ पृथ्वी पर होता है ।
'दी मोलिक्युल्स कम इन ,टू इमेज वेरायटीज़,नॉन एज लेफ्ट एंड राईट हेन्डिद .,बट ओनली लेफ्ट हेन्डिद अमीनो एसिड्स आर फाउंड इन नेचर .'
शुक्रवार, 21 जनवरी 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें