रविवार, 30 जनवरी 2011

व्हाट इज टोटेम ?

टोटेम एक प्रतीक है यह एक पशु ,कुदरती चीज़ ,पादप /प्लांट कुछ भी हो सकता है .यह बहुत ही आदर भाव से देखा जाताहै एक समुदाय ,कबीला ,परिवार दवारा ।अमरीका के मूल निवासियों में इसे एक अप्रतिम स्थान हासिल है .एक रहस्य मूलक धार्मिक कर्म काण्ड से परस्पर एक दूसरे से जुड़े रहें है समुदाय विशेष के लोग .टोटम उनके बीच भाईचारे अपनापे ,बंधुत्व का प्रतीक है .एक टोटम वंश वेळ से अपने को जुड़ा,कनेक्तिद मानतें हैं .टोटम एक झंडा है एक कुनबा है . वंशानुगत जुड़ाव का निशाँ हैं ।
इन मोस्ट केसिज दी टोटमइक एनीमल ऑर प्लांट,एनी अदर नेच्युरल ओब्जेक्त इज दी ओब्जेक्त ऑफ़ टाबू .इस पवित्र पशु ,पादप को मारना ,मारकर खाना वर्जित है .जो ऐसा करेगा शापित होगा .सेक्रेड प्लांट /एनीमल है टोटम सिर्फ एक प्रतीक भर ,एक गोंद्ना (टाटू/टैटू )नहीं है जिसे शरीर पर गुन्द्वा लिया है .शश्त्रों पर खुदवा लिया है .मुखोटे जिसके बनाकर पहन लिए गये हैं .नेटिव अमरीकी टोटम पोल बनातें हैं .इसपे टोटम खुदा रहता है .टोटम कबीले का भाई है .पुरखा है .

कोई टिप्पणी नहीं: