खगोल विज्ञान के माहिरों ने एक भारीभरकम नीहारिका (गेलेक्सी )एम् -८७ के केंद्र में अब तक के सबसे ज्यादा गुरुतर ब्लेक होल का पता लगाया है जिसका द्रव्यमान सूरज से ६.८ अरब गुना ज्यादा है .एम् -८७ सुदूरतम ज्ञात गेलेक्सी है ,जिसमे मौजूद इस अंध कूप का इवेंट होराइज़न प्लूटो की कक्षा से तीन गुना बड़ा है .इवेंट होराइज़न (घटना क्षितिज )ब्लेक होल का एज होता है इसे छोड़कर कुछ भी बाहर नहीं जा सकता .यह हमारे पूरे सौर मंडल को निगल सकता है ।
अन्तरिक्ष की इस काल कोठरी का पता तब चला जब साइंसदान ८ -मीटर जेमिनी नोर्थ टेलिस्कोप ,हवाई तथा टेक्सास स्थित एक टेलिस्कोप से ब्लेक होल के गिर्द कुछ सितारों कि हलचल दर्ज़ कर रहे थे ।
हमारी मिल्की वे -गेलेक्सी के केंद्र में जो एक ब्लेक होल है वह एम् -८७ गेलेक्सी के केंद्र में मिले इस ब्लेक होल से १०००
गुना आकार में छोटा है .तथा हमसे ५ करोड़ प्रकाश वर्ष दूर है .
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें