बेड बग्स आर रेजिस -टेंट तू पेस्टी -साइड्स (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,जनवरी २१ ,२०११ ,पृष्ठ २१ )।
ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी के रिसर्च -दानों ने पता लगाया है ,पेस्टी -साइड रोधी होतें हैं खटमल .अलबत्ता इनकी आनुवंशिक बनावट को बूझकर इनके खिलाफ नै रणनीति तैयार की जा सकती है ।
बेशक खटमलों (बेड बग्स )में ऐसे जींस (जीवन खण्डों ,जिअवन इकाइयों )की शिनाख्त की गई जो पेस्टी -साइड्स से बेअसर बने रहतें हैं .ऑन लाइन पब्लिक लाइब्रेरी में यह तमाम मालूमात (अन्वेषण )प्रकाशित हुए हैं .इस अध्ययन के को -ऑथर ओमप्रकाश मित्तापल्ली कीटविज्ञान विभाग में सहायक प्रोफ़ेसर के बतौर ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी में काम कर रहें हैं .उन्हीं के शब्दों में -"पिन्पोइन्तिन्ग सच डिफेन्स मिकेनिज्म एंड दी असोशियेतिद जींस कुड लीड टू डेवलपमेंट ऑफ़ नोवेल मेथड्स ऑफ़ कंट्रोल देट आर मोर इफेक्टिव ''.
शुक्रवार, 21 जनवरी 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें