क्वाश्चंस ओवर स्टे -टीन्स बेनिफिट्स (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,जनवरी ,२० ,२०११ ,पृष्ठ २३ )।
एक फैशन के बतौर भी लोग कोलेस्ट्रोल कम करने वाली दवाएं लेते देखे जातें हैं चाहें उन्हें दिल की बीमारियों का ख़तरा हो न हो या बिलकुल कम हो .ब्रितानी रिसर्च -दान ऐसा करना अकलमंदी नहीं मानते .अध्ययन बतलातें हैं जिन्हें दिल की बीमारी का ख़तरा कम रहता है उनके मामले में "स्टे -टीन्स 'की भूमिका इस खतरे को कम करने के मामले में बहुत उल्लेखनीय नहीं रही है .बहुत सी तो रिपोर्ट्स भी दोषपूर्ण रहीं हैं .ज्यादातर अध्ययन एक तरफ़ा फायदे गिनातें हैं स्टे -टीन्स के अवांछित अनचाहे पार्श्व प्रभावों की न तो पड़ताल करतें हैं न ज़िक्र .यही कहना है शाह इब्राहिम का जिनके नेत्रित्व में इस शोध को अंजाम तक पहुंचाया गया है .
गुरुवार, 20 जनवरी 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें