क्या आपको अपने कानों में झन -झन का शब्द सुनाई देता है ?देयर इज रिंगिंग इन दी ईयर?तब यह लक्षण टीना -ई -टस के हैं .जिसका सरल समाधान है री -ट्यूनिंग ऑफ़ दी ब्रेन .दिमाग के साथ छल करके काल्पनिक आवाजों को बंद करा देना ,स्विच ऑफ़ करा देना फेंटम साउंड्स का .बस अभी तक जो काल्पनिक ध्वनी सुनाई देरही थी अविराम वह सुनाई देनी बंद हो जायेगी ।
जब हीयरिंग डेमेज के प्रति हमारा दिमाग ज़रुरत से ज्यादा रिएक्ट करता है ,तब फेंटम साउंड्स सुनाई देने लगतीं हैं .अन -रीयल ऑडियो -सेंसेसंस टीना -ई -टस का प्रमुख लक्षण है .आदिनांक इसका कोई इलाज़ नहीं है .लेकिन साइंसदानों के अनुसार इस स्थिति से बचाव के लिए दिमाग को झांसा देकर काल्पनिक आवाजों के एहसास से मुक्त हुआ जा सकता है ।
साइंटिस्ट बिलीव देट दी कंडीशन कुड बी एलिमिनेतिद बाई ट्रिकिंग दी ब्रेन इनटू स्वीचिंग ऑफ़ दी इमेजिनारी रिंगिंग ।
ज़ाहिर है यह काम चाल बाज़ी से करना पड़ेगा ।
टीना -ई -टस इज ए कंडीशन इन व्हिच ए कन्तिन्युअल नोइज़ इन दी ईयर सच एज रिंगिंग ऑर रोअरिंग इज युज्युअली कोज्द बाई डेमेज टू दी हेयर सेल्स ऑफ़ दी इनर ईयर .
शनिवार, 15 जनवरी 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें