रविवार, 16 जनवरी 2011

व्हाट इज ए "मुन्चौसें बाई प्रोक्सी "?

व्हाट इज मुन्चौसें बाई प्रोक्सी ?(एमेस्बीपी )-एम् एस बी पी ?
यह एक मानसिक विकार से जुड़ा सिंड्रोम है जिसमे कोई व्यक्ति अदबदाकर किसी दूसरे व्यक्ति को आघात पहुंचाता है चोटिल कर देता है .वह उसका अपना बच्चा अपनी संतान भी हो सकती है जिसे ऐसा व्यक्ति चोट पहुंचा रहा है .मकसद होता है अपनी तरफ ध्यान आकृष्ठ करना या फिर कोई और लाभ हासिल करना.यह बाल उत्पीडन कीसबसे ज्यादा घिनौनी किस्म है जिससे ग्रस्त व्यक्ति दूसरों की सहानुभूति बटोरने के लिए खासकर डॉक्टरों और नर्सों की अपनों पर ही यह ज़ुल्म ढाता है .
एक तरह का अटेंशन सीकिंग विकृत व्यवहार है यह सिंड्रोम .इसे मुन्चौसे बाई प्रोक्सी सिंड्रोम कहा जाता है .

2 टिप्‍पणियां:

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून ने कहा…

अगर इस सिंड्रोम का नाम अंग्रेज़ी में भी लिख दिया होता तो ज़्यादा अच्छा रहता..

virendra sharma ने कहा…

Kajal kumarji MUNCHAUS is the english name .
Thanks for your attention and interest .
veerubhai .