अट ३२०० सेल्सियस ,दिस प्लेनेट इज होटेस्ट इन दी यूनिवर्स (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,जनवरी २९ ,२०११ ,पृष्ठ २३ ,नै -दिल्ली ।).
खगोल विदों के अनुसार उन्होंने गत वर्ष जिस एक्जो -प्लेनेट (पार -सौरमंडल ग्रह )का पता लगाया था वह ३२०० सेल्सियस तापमान के साथ सृष्टि का सबसे गर्म ग्रह है अब तक ज्ञात ग्रहों की ज़मात में ।
इस एक्जो -प्लेनेट को 'डब्लू ए एस पी -३३बी '/एच डी १५०८२ कहा जाता है .इसके पेरेंट स्टार का तापमान भी ७१६० सेल्सियस है देवयानी तारामंडल (कोंस्तिलेशन ऑफ़ एनद्रोमीडा) में मौजूद यह तारा -परिवारहमसे ३८० प्रकाश वर्ष की दूरी पर हैं .अब तक मिल्की वे -गेलेक्सी का सबसे गर्म ग्रह डब्लू ए एस पी -१२ बी को समझा जाता था लेकिन डब्लू ए एस पी -३३ बी या एच डी १ ५०८२ इससे भी ९०० सेल्सियस ज्यादा गरम है .
शनिवार, 29 जनवरी 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें