ग्रेट वाल ऑफ़ वियेतनाम फाउंड(दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,नै -दिल्ली ,जनवरी २८ ,२०११ ,पृष्ठ २१ )।
पुरातत्व विज्ञान के माहिरों ने वियेतनाम में एक १२७ किलोमीटर लम्बी दीवार का पता लगाया है .इसे ग्रेट वाल ऑफ़ वियेतनाम कहा जा रहा है .इसका पता पुरातत्वविदों की एक टीम ने एक केन्द्रीय वियेतनाम के दूरदराज़ के प्रांत में मौजूद माउंन -तेन फुट -हिल्स में लगाया है .यह एक पांच साला अन्वेषण का प्राप्य है ।
दक्षिण पूर्व एशिया का यह सबसे लंबा मोन्यूमेंट है .इतिहास कार 'पहन ही ले 'ऐसा ही मानते हैं .ग्रेट वाल ऑफ़ चाइना से तो आप वाकिफ ही हैं .
शुक्रवार, 28 जनवरी 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें