शनिवार, 15 जनवरी 2011

अब कस्टर्ड से बनेगी बुलेट प्रूफ जेकिट....

बुलेट प्रूफ वेस्ट्स मेड ऑफ़ कस्टर्ड टू शील्ड ट्रूप्स .दी न्यू बॉडी आर्मर.मेड फ्रॉम ए सीक्रेट लिक्वीड सब्सटेंस ,कैन एब्ज़ोर्ब दी फ़ोर्स ऑफ़ शार्प्नेल्स एंड हार्डनिंग इंस्टेंट -ली ऑन इम्पेक्ट .(दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,जनवरी १५ ,२०११ ,पृष्ठ २१ )।
ब्रितानी सैनिकों को जल्दी ही युद्ध के मैदान में पहनने कोऐसी बुलेट प्रूफ जेकिट्स मिलेंगी जो एक गुप्त तरल पदार्थ से तैयार की गईं हैं .बम में से छिटकी गोलियां और धातुओं के टुकड़ों से पैदा इम्पेक्ट ,टकराने से पैदा बल पड़ते ही इसकी स्यानता(विस्कोसिटी )एक दम से बढ़ जायेगी और यह तरल पदार्थ टक्कर से पैदा बल को ज़ज्ब कर लेगा ।
इसे बुलेट प्रूफ कस्टर्ड कहा जा रहा है .पहनने में हल्काऔर लचीला और इम्पेक्ट क्षम यह जेकेट्स मजबूती में कोई समझौता नही करता .इसका प्रदर्शन लन्दन में संपन्न प्रति -रक्षा बैठक में किया गया है ।
इसमें शीयर थिकनिंग फ्लुइड का स्तेमाल किया गया है .परम्परा गत केवलर शीट्स के बीच इसे समायोजित किया गया है जिससे एक सुपर आर्मर बन पडा है .स्टिर और हीट किये जाने पर इसके अनु कस्टर्ड कि तरह परस्पर गुँथ जातें हैं .गाढे भी हो जातें हैं .इनका वजन प्रचलित जेकिटों से आधा ही होगा .बेशक सिरेमिक प्लेट्स और केवलर से तैयार ये अब तक प्रचलित जेकिट्स फौलाद से पांच गुना ज्यादा मज़बूत हैं लेकिन सैनिक को जकड़े रहतीं हैं .तेज़ी (गति )को बाधित करतीं हैं .अब फुर्ती परवान चढ़ेगी .

कोई टिप्पणी नहीं: