बुधवार, 26 जनवरी 2011

हेल्थ टिप्स .

आधा शीशी का दर्द (मीग्रैन) से राहत के लिए :
चने के बराबर डली वाला कपूर लें .देशी घी का गुड का हलवा बनाकर उसमे यह कपूर मिलाकर खा लें .यह प्रयोग रात में करना है ताकि बाद इसके मुख ढक कर सोया जा सके .
मीग्रैन एवं सर्दी खांसी में तात्कालिक लाभ के लिए :

(भीम -सैनी) कपूर को किसी महीएँ रुमाल में बांधकर और नाक से गहरी सांस खींचकर इसे सूंघें .मीग्रैन और सिर दर्द में इससे लाभ होता है .

कोई टिप्पणी नहीं: