सुबुद्ध भी होतें हैं सुदर्शन कुमार और सुदर्शनायें. ब्यूटी एंड ब्रैनस :गुड -लुकिंग पीपुल आर मोर क्लेवर,सेज स्टडी (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,मुंबई ,जनवरी १८ ,२०११ ,पृष्ठ १९ )।
यह मात्र एक अध्ययन से निकला दृष्टिकोण मात्र है ,लोगों का आकलन करने का आधार आप इसे न बनाएं क्योंकि यह एक सांखिकीय निष्कर्ष है व्यक्ति विशेष से इसका कोई लेना देना नहीं है .चलिए अध्ययन की चर्चा की जाए ।
माहिरों की एक अंतर -राष्ट्रीय टीम ने पता लगाया है खूबसूरत दिखने समझे जाने माने जाने वाले लोग
सयाने भी ज्यादा होतें हैं औरों से जो नैन नक्श में औसत होतें हैं ।
सुदर्शन पुरुष बुद्धि कोशांक (आई- क्यु) में औसत १०० से १३.६ पॉइंट्स की बढ़त बनाए रहतें हैं जबकि सुदर्शनाएं ११.४ .लन्दन स्कूल ऑफ़ इक्नोमिक्स के नेत्रित्व में यह अध्ययन ब्रितानी और अमरीकी माहिरों के सांझा प्रयास का नतीजा है .इन सुदर्शन कुमार और सुदर्शनाओं की संतानें भी बुद्धिमानी की बुनियादी जीवन इकाइयां लेकर पैदा होतीं हैं ।
भौतिक आकार्षण का आमतौर पर बुद्धिमानी से नजदीकी रिश्ता है .दिस अशोशियेसन इज बोथ विद एंड विदाउट कंट्रोल्स फॉर सोसल क्लास ,बॉडी साइज़ एंड हेल्थ ।
मर्दों में यह समबन्ध औरतों की बनिस्पत ज्यादा सशक्त दिखलाई देता है ।
अमरीका और ब्रिटेन में ५२००० लोगों का अध्ययन करने के बाद यह निचोड़ निकाला गया है .इनकी शक्लो सूरत लुक्स ,अकादमिक उपलब्धियों और बुद्धिमानी का पूरा ब्योरा जुटाया गया है ।
"इफ मोर इंटेलिजेंट मेन आर मोर लाइकली टू अटैंन हायर स्टेटस ,एंड इफ मेन ऑफ़ हायर स्टेटस आर मोर लाइकली टू मैरी ब्यूटीफुल वोमेन ,देन गिविन इंटेलिजेंस एंड अत्रेक्तिव्नेस आर हेरिटेबिल ,देयर शुड बी ए पोजिटिव कोरिलेशन बिटवीन इंटेलिजेंस एंड फिजिकल अत्रेक्तिव्नेस इन दी चिल्ड्रन ."
मंगलवार, 18 जनवरी 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें