रविवार, 4 जुलाई 2010

फ्रेंच लीव शब्द -प्रयोग कैसे चलन में आया ?

बिना इजाज़त और अनुज्ञा के कार्य स्थल से नदारद हो जाना "फ्रेंच लीव "मारना कहलाता है .भारतीय इस कला में माहिर हैं .कुछ लोग ऐसा मानते समझतें हैं जब सेना परास्त हो रही होती थी कुछ सैनिक सेवा से बिना बताये गायब हो जाते थे .किसी भी रेजिमेंट (मिलिट्री यूनिट )से यूं गायब हो जाना ,लेज़रली देज़र्सन "फ्रेंच लीव "कहलाया ।
इसकी जड़ें १७ वीं शती तक चली जाती थी ,जब यह कायरता ना होकर एक रिवाज़ था -होस्ट को बिना बताये ,बिना उसका शुक्रिया किये ,बिना बाय -बाय कहे ,हेलो -हाय कहें गेस्ट का पार्टी से खिसक लेना .यही इस चलन का बीज रूप है .यहीं से यह परम्परा हराम -खोरी के विकृत रूप में चल निकली .भारत कैसे पहुंची यह शोध का विषय हो सकता है .(सरकारी मुलाज़िमों से क्षमा याचना सहित ).

कोई टिप्पणी नहीं: