कंप्यूटर चिप जाइंट "इंटेल "के रिसर्चर इसे तैयार कर रहेंहैं .पूरे वीडियो फुटेज के अलावा ,यह कार 'स्पीड ',स्टीयरिंग ,ब्रेकिंग सिस्टम्स के स्तेमाल का हाल बतलाएगी ,वाहन के अन्दर और बाहर दोनों की खबर देगी .इतना ही नहीं ,दुर्घटना के वक्त का सारा हाल यह खुद -बा -खुद पुलिस और इन्स्युओरेन्स कम्पनी को भी भेजेगी .ताकि दुर्घटना की सही वजह और जिम्मेदारी ठाह्राई जा सके ,कुसूरवार को सजा दिलवाएगी यह कार ।
सन्दर्भ -सामिग्री :-प्लेन -लाइक ब्लेक बोक्सिज़ इन कार्स तू हेल्प आफ्टर क्रेशिज़ .(दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,जुलाई ५ ,२०१० )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें