गुरुवार, 1 जुलाई 2010

क्या है "टेक्सटा -फ्रेनिया "और "टेक्स्ट -ई -टी "

भाई साहिब दोनों ही मोबाइल से पैदा होने वाली बीमारियाँ हैं ."टेक्सटा -फ्रेनिया "और" टेक्स्ट -ई -टी "दोनों को ही साइंस- दान "पोस्ट ट्रौमेतिक -टेक्स्ट -दिस -ऑर्डर "भी कह रहें हैं ।
एक ऑस्ट्रेलियाई अध्धययन के अनुसार यह गंभीर किस्म के मानसिक और कायिक -विकार बन रहें हैं .टेक्स्ट -एडिक्ट्स इन विकारों की ज़द में आ रहें हैं ।
किशोर -किशोरियों टेक्स्ट मेसेज भेजने की सनक इसके लिए उत्तरदाई बतलाई गई है .यूथ कम्युनिकेसन हेबिट्स का जायजा लेने वाले इस अध्धय्यन से यही नतीज़ा निकल रहा है ।
बे -चैनी (एन्ग्जाय्ती ),अवसाद (डिप्रेसन ),आत्म विशवास की कमी इन विकारों के प्रमुख लक्षण हैं .रेपितितिवथम्ब सिंड्रोम भी इन्हीं का एक लक्षण बतलाया गया है ।
बूस्ट मोबाइल के अनुसार गत दो बरसों में ही टेक्स्ट मेसेजिंग ८९ फीसद बढ़ गई है ."आरएम्आईटी यूनिवर्सिटी ,मेलबोर्न "की एक रिसर्चरने आधुनिक संचार के असर का २००१ से ही लगातार अध्धय्यन किया है .पता चला ,किशोर -किशोरियों की जीवन शैली में शुमार "मोबाइल "सब कुछ गुड -गोबर कर रहा है ।
जेन्नी कार्रोल्ल एक टेक्नोलोजी रिसर्चर हैं .आपने ही चार दिस -ओर्दार्स (१)टेक्सटा -फ्रेनिया (२) टेक्स्ट -ई -टी (३)पोस्ट ट्रोमेटिक टेक्स्ट दिसOरदर (४)बिंज तेक्स्टिंग की शिनाख्त की है ।
पहला वर्गीकरण प्रस्तुत किया है मोबाइल से पैदा रोगों का ।
टेक्सटा -फ्रेनिया से ग्रस्त किशोर यही सोचता रहता है "मेसेज आ गया होगा "जब की अभी वह साइबर स्पेस में ही है ।
टेक्स्ट -ई -टी में बे -चैनी इस बात की बनी रहती है ,कोई सन्देश ना मिल रहा है ,ना पहुँच रहा है ।
इसका मतलब मैं नाकारा हूँ ,मुझे कोई भी प्यार -वार नहीं करता .किसीने आज मुझसे संपर्क साधने की कोशिश ही नहीं की ।
पोस्ट ट्रोमेटिक स्ट्रेस दिस -ऑर्डर में चलते फिरते ,सड़क पार करते तेक्स्टिंग करते रहना हैजिसमे मानसिक और शरीरिक रूप से चोट ग्रस्त हो जाने का जोखिम बना रहता है .आप दीवार से टकरा भी गए हैं और खबर नहीं है ।
जापान से रेपितितिव थम्ब सिंड्रोम और मोंस्टर थम्ब्स कीभी खबर है .आकार बढ़ सकता है अगूंठे का इस सिंड्रोम में ।
बिंज तेक्स्टिंग में इसको उसको सबको बस सन्देश भेजते ही रहता हैकिशोर .अच्छा अच्छा लगता है ऐसा करने से नकली फीलगुड होता है यह ।
एन्ग्जायती का ठीक उलट (विलोम )है यह फीलगुड कह सकते हो यूफोरिया है .आप कोवास्तव में लगता है आप संचार नेट से बे -दखल कर दिए गए हो इसीलिए आप बे -हिसाब सन्देश भेजतें रहतें हैं ।
सन्दर्भ -सामिग्री :-टेक्सटा -फ्रेनिया एंड मेसेज कन्वेज़ दिस -ऑर्डर (दी टाइम्स ऑफ़ इंडिया ,जुलाई ०१ ,२०१० )
रदर o-

कोई टिप्पणी नहीं: