रविवार, 13 मार्च 2011

क्या डाय -स्टिक्स को भी फ्रिज में रखा जाना चाहिए ?

कोई ,ज़रूरी नहीं है अलबत्ता इन्हें सीलन (नमी )वाले स्थान से दूर सूखी जगह पर रखना चाहिए .स्ट्रिप निकालने के बाद कंटेनर का ढक्कन कसकर लगा दें।
इंसुलिन के इंजेक्सन को भी कभी फ्रीज़र में न रखें .इन्हें बटर-ट्रे ,वेजिटेबिल ट्रे या फिर दरवाज़े की ताख में रख सकतें हैं ।
अधिक तापमान इंसुलिन को कमरे के ताप पर भी खराब कर सकता है .ठन्डे मुल्को की बात और है .

कोई टिप्पणी नहीं: