शनिवार, 12 मार्च 2011

क्या हाजमा खराब होने पर मधुमेह रोगी ड्रग डोज़ (इंसुलिन यूनिट्स )घटा सकता है ?

बेशक ऐसा किया जासकता लेकिन ब्लड सुगर की जांच के बाद यह तय किया जासकता है इंसुलिन की कितनी यूनिट्स कम की जाए अंदाज़े से नहीं .ध्यान रहे हमेशा :खाना -पीना मधुमेह का उसके इलाज़ का इक ज़रूरी हिस्सा है ताकि ब्लड सुगर को इक मान्य(स्वीकृत रेंज )में बनाए रखा जाए .घर में मधुमेह के च्रोनिक पेशेंट को ग्लूकोमीटर ज़रूर रखना ही चाहिए .यह इक यूजफुल इन्वेस्टमेंट के तहत ही आयेगा .

कोई टिप्पणी नहीं: